बेगूसराय:बहुजन मुक्ति पार्टी का कृषि बिल के खिलाफ जारी अनिश्चितकालीन धरना छठा दिन भी जारी रहा. धरना प्रदर्शन में शामिल बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए कड़ाके की परेशानी का कारण बनी हुई है. बावजूद इसके आंदोलनकारी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि जबतक कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक वो धरना पर बैठे रहेंगे.
यह भी पढ़ें:बिहार में कोरोना टीकाकरण की तैयार पूरी, 'रामबाबू' को लगेगा पहला टीका
11 जनवरी से प्रदर्शन जारी
बताते चलें कि बीते 11 जनवरी से बीएम पार्टी का यह धरना प्रदर्शन जिले के समाहरणालय स्थित दक्षिणी द्वार पर किया जा रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए तीनों कृषि कानून काला कानून के समान है. जो किसान के हक में नहीं है. सरकार को इसे वापस लेना ही होगा.
यह भी पढ़ें:DGP पर बरसे नीतीश, कहा- पता चला है कि आप फोन ही नहीं उठाते
देश के 550 जिला मुख्यालय में चल रहा धरना कार्यक्रम
आंदोलनकारियों ने बताया कि देश के 550 जिलों के मुख्यालयों पर धरना का कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मांग नहीं मानती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.