बेगूसराय: बहुजन मुक्ति पार्टी का कृषि बिल के खिलाफ जारी अनिश्चितकालीन धरना 7 वें दिन समाप्त हो गया. इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पार्टी का कहना है कि जल्द ही अगर ये बिल खत्म नहीं हुआ तो वो लोग जेल भरो कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.
बता दें कि देश में किसान के विभिन्न मांगों के समर्थन में और तीन कृषि बिल के खिलाफ 550 जिले के मुख्यालय पर जारी धरना प्रदर्शनबेगूसराय में खत्म हो गया. इस दौरान धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह देश व्यापी धरना प्रदर्शन था, जो देश के 550 जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से चल रहा था.