बेगूसरायःएनआरसी और सीएए को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके तहत जिले में शुक्रवार को बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के पास धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीएए को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
बहुजन क्रांति मोर्चा का आरोप- मुद्दे से भटकाने के लिए सरकार ने लाया CAA - bihar
कुमार अंबुज ने कहा कि मनुवादी सरकार मुस्लिम, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. सरकार नहीं चाहती की देश में लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे.
मुद्दे से भटकाने की कोशिश
महिला कार्यकर्ता रेखा पंडित ने कहा कि पार्टी की ओर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक ईवीएम भंडाफोड़ यात्रा शुरू की गयी है. परिवर्तन यात्रा को रोकने के लिए जगह-जगह लोगों के साथ मारपीट और बेटियों के साथ दुष्कर्म और जलाने जैसी घटना को अंजाम देकर सरकार लोगों को मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी लागू कर सरकार दूसरे देश के लोगों को राहत पहुचांने की बात कर रही है. लेकिन जो लोग देश में सड़क किनारे सोते हैं, जिनका निलायों पर बसेरा है. सरकार उन लोगों के लिए क्या कर रही है?
बड़े स्तर पर जन-आंदोलन
प्रदेश संयोजक कुमार अंबुज ने कहा कि मनुवादी सरकार मुस्लिम, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. सरकार नहीं चाहती की देश में लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे. उन्होंने कहा कि यह मनुवादी सरकार अगर नागरिकता कानून को वापस नहीं लिया तो यह प्रदर्शन जन-आंदोलन का रुप लेगा और बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.