बेगूसराय: जिले में नगर निगम के वॉर्ड पार्षदों ने गंगा स्वच्छता अभियान के बैनर तले जागरूकता रैली निकाली. इसके बाद वार्ड पार्षदों ने सफाईकर्मियों के साथ मिलकर पोखरिया के बड़ी तालाब की सफाई की. इस रैली के माध्यम से लोगों तक स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की जा रही है. बताया जाता है कि यह स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा.
बेगूसराय: डिप्टी मेयर ने कहा- 'स्वच्छता के प्रति जागरूक होना जरूरी', निकाली रैली - पोखरिया बड़ी तालाब की हुई सफाई
नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव रंजन ने लोगों को अपने आस-पास में साफ-सफाई रखने की अपील की है.
बेगूसराय
स्वच्छता के प्रति जागरूक होना जरूरी
नगर वासियों को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव रंजन के नेतृत्व में नगर निगम के वॉर्ड पार्षदों ने सफाईकर्मियों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली. जिसमें जिला मुख्यालय के पोखरिया बड़ी तालाब पर सघन सफाई अभियान चलाया गया.