बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कोविड-19 को लेकर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केन्द्र बेगुसराय की तरफ से जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान और कोविड-19 को लेकर दीवार लेखन के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है.

Nehru Yuva Kendra in Begusarai
Nehru Yuva Kendra in Begusarai

By

Published : Apr 13, 2021, 8:23 AM IST

बेगूसराय:नेहरू युवा केन्द्र बेगुसराय की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वीरपुर प्रखंड में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत प्रखंड परिसर के दीवार पर चित्रण किया गया.

नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय वीरपुर के पुर्व राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक घनश्याम कुमार ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केन्द्र बेगुसराय के द्वारा जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान और कोविड-19 को लेकर दीवार लेखन के द्वारा जागरूक करने का कोशिश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: डबल मर्डर से सहमा भोजपुर, आरोपी को लोगों ने बांधकर जिंदा जलाया

स्वंयसेवक घनश्याम कुमार ने बताया कि बताया कि दीवार में बने चित्र से लोग आसानी से समझ पाएंगे कि कैसे मास्क पहनना चाहिए, कैसे पर्यावरण, एवं जल संरक्षण,आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रख सकते हैं. वहीं, नेहरू युवा केन्द्र बेगुसराय के द्वारा वीरपुर प्रखंड के नव चयनित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामपुकार कुमार, चंद्रकांत पाठक को बधाई एवं शुभकामना देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details