बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में टैंकर-ऑटो की टक्कर, टेम्पो ड्राइवर की मौत, एक गंभीर - बेगूसराय में ऑटो ड्राइवर की मौत

जिले के बछवाड़ा थाना इलाके में टैंकर ने ऑटो की जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा

By

Published : May 6, 2021, 6:23 AM IST

बेगूसराय: जिले के बछवाड़ा थाना इलाके में तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं ऑटो पर सवार भतीजे की हालत गंभीर है, जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस टैंकर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में डूबने से 5 बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम

एक की मौके पर मौत
घटना बछवाड़ा थाना के अहमदिया टोला की है. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 5 गाछिटोला अरबा निवासी मो इस्राइल के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शकील के रूप में की गई है. घायल की पहचान अरबा निवासी मोहम्मद तौहीद का 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नन्हे बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को वह अपने को ऑटो ठीक कराने दलसिंहसराय जा रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने अहमदिया डाला के निकट स्थित एनएच 28 पर जबरदस्त टक्कर मार दी.

वो भी पढ़ें:ताड़ के पेड़ से गिर कर एक व्यक्ति की मौत

टैंकर ड्राइवर की तलाश जारी
हादसे में मोहम्मद शकील की घटनास्थल पर ही मौतहो गई. जबकि 20 वर्षीय मोहम्मद नन्हे गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं घटना की खबर मिलते ही बछवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details