बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: मंदिर में सो रहे मजदूर को पत्थर से वार, हालत गंभीर - बेगूसराय में मजदूर घायल

घायल सिकंदर सिंह पर पहले भी दो बार हमला हो चुका है, लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे. इस बार भी उनकी हत्या के इरादे से जानलेवा हमला किया गया.

begusarai
अस्पताल में घायल

By

Published : Feb 13, 2020, 1:11 PM IST

बेगूसरायः जिले के रतनपुर थाना इलाके में मंदिर में सोए एक व्यक्ति की पत्थर से कूंचकर हत्या करने की कोशिश की गई. बेहोशी की हालत में पुलिस ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के धर्मशाला चौक की है.

घटना के बाद अपराधी फरार
बताया जाता है कि रतनपुर निवासी सिकंदर सिंह देर रात मंदिर परिसर में सोया हुआ था. इसी दौरान 3:00 बजे के आस पास कुछ लोग आये और पत्थर से मारकर सिकन्दर सिंह की हत्या करने का प्रयास किया. सिकन्दर के बेहोश होने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. सुबह में स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में बुजुर्ग महिला की जिंदा जलाकर हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस
सिकंदर सिंह के अनुसार इसके पहले भी उस पर दो बार हमला हो चुका है. सिकंदर सिंह पेशे से मजदूर है. वहीं, रतनपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों और पुलिस को भी इस बात से हैरत है कि आखिर सिकंदर सिंह को मारने का प्रयास कौन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details