बेगूसरायः जिले के रतनपुर थाना इलाके में मंदिर में सोए एक व्यक्ति की पत्थर से कूंचकर हत्या करने की कोशिश की गई. बेहोशी की हालत में पुलिस ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के धर्मशाला चौक की है.
घटना के बाद अपराधी फरार
बताया जाता है कि रतनपुर निवासी सिकंदर सिंह देर रात मंदिर परिसर में सोया हुआ था. इसी दौरान 3:00 बजे के आस पास कुछ लोग आये और पत्थर से मारकर सिकन्दर सिंह की हत्या करने का प्रयास किया. सिकन्दर के बेहोश होने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. सुबह में स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.