बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमशेदपुर/बेगूसराय: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास - जमशेदपुर से बिहार जा रही महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

टाटानगर रेलवे स्टेशन रोड के पास बिहार जा रही एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

begusarai
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म

By

Published : Jan 16, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 11:52 AM IST

जमशेदपुर/बेगूसराय: शहर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन के पास एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, महिला को पुलिस ने महिला समाज कल्याण के पास भेज दिया है.

दुष्कर्म करने का प्रयास
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड के पास एक अकेली महिला के साथ 17 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, एक 25 वर्षीय महिला अपने ससुराल के विवाद से परेशान होकर अपने मायके बिहार जाने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची थी. रात होने के कारण महिला को अकेला देख एक 17 वर्षीय युवक जबरन उसे खींच कर ले जाने लगा और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इसके बाद महिला ने शोर मचाया. चिल्लाने की आवाज पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ससुराल पक्ष वालों से परेशान थी महिला
महिला ने इस मामले में बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज बयान में महिला ने पुलिस को बताया कि वह बिहार के बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी शादी आदित्यपुर में हुई है. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वाले उसे प्रताड़ित करते आ रहे थे. इसी बात से परेशान होकर वह अकेले ही घर से निकली और बेगूसराय स्थित अपने मायके जाने के लिए टाटानगर स्टेशन आई थी. पुलिस ने नाबालिक आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया और महिला को महिला समाज कल्याण के पास भेज दिया है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details