बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में रंगदारी नहीं देने पर पिता-पुत्र को चाकू से गोदा, इलाज जारी - etv bihar hindi news

बेगूसराय (Begusarai) में बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर में रंगदारी (Extortion) नहीं देने पर दूध समिति संचालक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पढ़ें रिपोर्ट..

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Oct 12, 2021, 3:37 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों ने रंगदारी (Extortion) नहीं देने पर दूध सेंटर संचालक को चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए. घटना बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें-5 लाख की रंगदारी नहीं दी तो बदमाशों ने गोलियों से भूना, मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा

बताया जाता है कि बरियारपुर गांव निवासी उमाशंकर सिंह अपने घर पर दूध सेंटर चलाते हैं. घायल उमा शंकर सिंह का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले बदमाश दुर्गेश कुमार उनसे 5 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था और नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी थी.

देखें वीडियो

''वो रंगदारी मांग रहा था, हमने कहा कि हम नहीं देंगे, तो वो कहा कि हम तुम्हे मार देंगे. आरोपी बगल का पड़ोसी है जो रंगदार है. वो चोरी, डकैती, क्राइम सब करता है. थाने में उस पर एफआईआर भी हो रखी है.''- उमाशंकर सिंह, घायल

ये भी पढ़ें-बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, पुलिस ने वारदात से पहले दबोचा

जब इनके द्वारा रंगदारी नहीं दी गई तो दुर्गेश कुमार अपने दो साथियों के साथ इनके घर पर पहुंचा और पिता पुत्र को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल पिता पुत्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि दुर्गेश कुमार अपराधी है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

''हम जब घर से बाहर निकले तो वो चाकू लेकर तैनात थे. मुझे और मेरे पिताजी को पिस्टल के बट से और चाकू से हमला कर घायल कर दिया. हमलावर तीनों कुख्यात अपराधी हैं. बलिया थाने से अनुरोध है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.''- साकेत सुमन, घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details