बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः शराब माफिया के खिलाफ लिखा तो पत्रकार को जान से मारने की कोशिश

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव के पास अपराधियों ने एक पत्रकार के ऊपर बोलेरो चढ़ाकर उसकी जान लेने की कोशिश की. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बेगूसराय में पत्रकार पर जानलेवा हमला

By

Published : Oct 10, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 9:41 PM IST

बेगूसराय: जिले में अपराधियों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

जान से मारने की कोशिश
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव के पास की है. बताया जाता है कि पत्रकार अजय शास्त्री बाइक से अखबार कार्यालय जा रहा था. जहां अपराधियों ने उसे घेरकर अपहरण करने की कोशिश की. इसमें नाकाम होने पर उन्होनें पत्रकार पर बोलेरो चढ़ाकर उसकी जान लेने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों ने उसपर राइफल की बट से भी हमला किया.

पत्रकार पर जानलेवा हमला

मिल रही थी जान से मारने की धमकी
स्थानीयों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि कुछ दिन पहले शराब के खिलाफ खबर लिखने की वजह से उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इसकी शिकायत वह वरीय पदाधिकारी से कई बार कर चुका था. पीड़ित ने बताया कि 2017 में भी उसे किडनैप कर जान से मारने का प्रयास किया गया था.

हेड क्वार्टर डीएसपी कुंदन कुमार

पत्रकारों में नाराजगी
हेड क्वार्टर डीएसपी कुंदन कुमार का कहना है कि पीड़ित का उसके गांव के ही मुसुक सिंह के साथ जमीन विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का दावा कर रही है. इस घटना को लेकर बेगूसराय के पत्रकारों में नाराजगी देखने को मिल रही है.

Last Updated : Oct 10, 2019, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details