बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में मुखिया प्रत्याशी के परिवार पर हमला, 3 लोग जख्मी - mukhiya family candidate beaten in begusarai

बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड में निवर्तमान मुखिया के खिलाफ पंचायत चुनाव लड़ने पर उनके समर्थकों ने विरोधी उम्मीदवार के परिजनों की जमकर पिटाई की दी. गंभीर हालत में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में मुखिया प्रत्याशी के परिवार पर हमला, 3 लोग जख्मी
बेगूसराय में मुखिया प्रत्याशी के परिवार पर हमला, 3 लोग जख्मी

By

Published : Nov 4, 2021, 6:24 PM IST

बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड में पंचायत चुनाव (Bihar Panachayat Election) संपन्न हो चुका है. इसी बीच चुनाव संपन्न होने के बाद रजोर पंचायत निवर्तमान मुखिया ने विरोधी उम्मीदवार और उनके परिजनों को जमकर धुनाई कर दी .वही तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस (Begusarai Police) मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : दुकान में ग्राहक बनकर घुसे 3 अपराधी, एक ने मांगी सिगरेट और दूसरे ने पिस्टल सटाकर की लूटपाट

पीड़ित मनीष कुमार ने आरोप लगाया है कि रजौर पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. इनके भय से रजौर पंचायत में कोई लोग नामांकन नहीं करा रहा था, लेकिन मैंने उनके विरुद्ध अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा. इसी बात से गुस्सा होकर मतदान के बाद ओम प्रकाश यादव के कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर मेरे साथ और भाई रजनीश कुमार एवं मेरी मां को लाठी डंडे एवं पिस्तौल के बट से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया.

देखें वीडियो



इन्हें भी पढ़ें- रोहतासः दीपावली के दिन शिक्षक की हत्या, नाराज लोगों का उग्र प्रदर्शन

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर विवाद में मारपीट की घटना हुई है. आरोपियों का बयान दर्ज किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details