बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली में कीचड़ लगाने से मना करने पर भड़के दबंग, घर पर हमला कर कई लोगों को किया घायल - बेगूसराय में ईट पत्थर से हमला

होली में कीचड़ लगाने से मना करने पर कुछ दबंगों ने एक युवक के घर पर हमला कर दिया. उसके बाद लाठी डंडे से मारकर पूरे परिवार को घायल (Many People Injured In Dispute) कर दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर..

v
v

By

Published : Mar 19, 2022, 8:19 PM IST

बेगूसरायःनया गांव थाना (Naya Gaon police station) क्षेत्र के सफपुर गांव में होली का रंग उस वक्त बदरंग हो गया, जब एक युवक द्वारा कीचड़ लगाने से मना करने पर कुछ दबंग भड़क गए. उसके बाद युवक के घर में घुसकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमला (Attack On A Family In Begusarai) कर दिया. घटना में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी देखेंःLIVE VIDEO: पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने थाने में लगा दी आग

घटना के दौरान दबंगों ने बच्चे, बूढ़े, युवक और घर की महिलाओं में से किसी को नहीं बख्शा और उनकी जमकर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि पीड़ित परिवार का एक युवक घर से निकलकर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. तभी 10 की संख्या में युवकों ने उस पर कीचड़ लगाने का प्रयास किया. युवक द्वारा मना किये जाने पर कुछ लड़के तो कीचड़ की होली खेलने से मान गए, लेकिन कुछ युवकों ने पीड़ित युवक से पहले जमकर गाली गलौज की, उसके बाद उसे कीचड़ से नहला दिया.

ये भी पढ़ेंःसारण: डायन का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

वाकये के बाद 10 की संख्या में युवक उसके घर पर भी आ धमके और सभी की लाठी डंडे से पिटाई करने लगे. इस दौरान दबंगों ने घर की महिला और बच्चों को भी नहीं छोड़ा. पीड़ित ने बताया कि सभी युवक गांव के दबंग हैं. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details