बेगूसराय: बिहार की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बाहुबली विधायक अनंत सिंह को जेल भेजने में बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने जिस तरह की भूमिका निभाई है, उससे वो काफी चर्चा में आ गई हैं. खासकर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के बीच उनका क्रेज काफी बढ़ गया है और वो टीनएजर्स के लिये रोल मॉडल बन गई हैं.
लिपि सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीनएजर लड़कियां पढ़-लिखकर उन्हीं की तरह सशक्त आईपीएस अधिकारी बनना चाह रही हैं. वैसे तो ज्यादातर पुरुष आईपीएस अधिकारियों के प्रशंसक और फॉलोअर्स हमें देखने को मिलते हैं. उदाहरण के तौर पर मुंगेर डीआईजी मनु महाराज हैं, जिन्हें लड़के काफी फॉलो करते हैं. यहां तक कि कई युवा उनके मूछ का स्टाइल भी कॉपी करते हैं. उसी तरह से युवतियों के बीच आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह काफी लोकप्रिय हो गई हैं.