बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: परिवार नियोजन को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने निकाली जागरुकता रैली

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में परिवार नियोजन को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. इस दौरान परिवार नियोजन से संबंधित स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य योग दंपतियों को स्वस्थ्य, सुखी, खुशहाल रहना है तो अपने परिवार में परिवार नियोजन का प्लान या जिम्मेदारी अपनाने की साझेदारी निभानी होगी.

जागरुकता रैली
जागरुकता रैली

By

Published : Jan 26, 2021, 4:42 AM IST

बेगूसराय: बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में परिवार नियोजन को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. यह आयोजन कादराबाद पंचायत में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा की गई. इस दौरान परिवार नियोजन से संबंधित स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया गया.

परिवार नियोजन को जागरुक करना
इसका मुख्य उद्देश्य योग दंपतियों को स्वस्थ्य, सुखी, खुशहाल रहना है तो अपने परिवार में परिवार नियोजन का प्लान या जिम्मेदारी अपनाने की साझेदारी निभानी होगी. कुपोषण को दूर भगाना है तो बच्चों में 3 साल का अंतराल रखना बहुत जरुरी है. बच्चों में मानसिक विकास के लिए 3 साल का अंतराल जरूरी है.

पढ़ें:'एलएनटी हाइड्रोकार्बन इंजीनयरिंग' ने बेगूसराय सदर अस्पताल को दी नई एंबुलेंस की सौगात

मौके पर सेविका बबिता कुमारी, सहायिका जानकी देवी, फेसलेटर इंद्रा देवी, आशा अंजू कुमारी, शशि कुमारी, इंदिरा कुमारी, मुन्नी कुमारी, शबनम खातून और किरण देवी समेत ग्रामीण महिला मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details