बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय:आर्मी जवान के परिजनों पर टूटा बदमाशों का कहर, वीडियो वायरल - रहम की भीख

बेगूसराय में देश की सेवा में लगे एक आर्मी जवान के परिजनों की बदमाशों ने जमकर पिटाई की. बदमाशों ने दो महिलाओं को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. मारपीट के वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

महिलाओं पर टूटा बदमाशों का कहर
महिलाओं पर टूटा बदमाशों का कहर

By

Published : Dec 1, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 9:18 PM IST

बेगूसराय: जिले में इन दिनों मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमेंदेश की सेवा में लगे एक आर्मी जवान के परिजनों पर बदमाश कहर बरपा रहे हैं. इस घटना में दबंगों ने घर की दो महिलाओं पर लाठी, डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर अधमरा कर दिया. इस दौरान महिलाएं बदमाशों से रहम की भीख मांगती रही. दोनों घायल महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बदमाशों ने जमकर की मारपीट
घायल महिला की पहचान थल सेना के जवान जितेंद्र कुमार की 45 वर्षीय मां ललिता देवी और चाची शोभा देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर को जितेंद्र की शादी होने वाली थी. इसी सिलसिले में जितेन्द्र के परिजन घर को ठीक-ठाक कर रहे थे. जो उनके पड़ोसियों को रास नहीं आया और उन लोगों ने पहले घर बनाने के लिए लाए गए एस्बेस्टस को छीन लिया.

आर्मी जवान के परिजनों पर टूटा बदमाशों का कहर

महिलाओं पर बरपाया कहर
जब फिर से परिजन एस्बेस्टस को बाजार से खरीद कर लाए तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसका विरोध करने के बाद पीड़ित परिवार थाने में शिकायत दर्ज कराने गया हुआ था. इसी बीच 20 से 25 की संख्या में लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पर हमला बोल दिया और बेरहमी से महिलाओं को लाठी डंडे और लोहे के रॉड से मारा. इस दौरान महिलाएं चीखतीं चिल्लातीं रहीं पर बदमाशों को तरस नहीं आया और वो बेरहमी से महिलाओं की पिटाई करते रहे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घायल दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी है. वारदात के दौरान बदमाशों पर नगद सहित घर के जेवरात के लूटपाट का भी आरोप है. फिलहाल वीरपुर थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details