बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: बेगूसराय में हथियार तस्कर गिरफ्तार, सात पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद - Arms Smuggler Arrested In Begusarai

Begusarai Crime News बेगूसराय में पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्कर कई हत्याकांड में भी आरोपी है.

बेगूसराय में अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय में अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2023, 7:46 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. ये मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी गांव का है. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो छापेमारी में रामदीरी निवासी अनंत कुमार की गिरफ्तारी (Arms Smuggler Arrested In Begusarai) हुई है. जिसके पास से आधा दर्जन से अधिक सात देसी कट्टा, विदेशी पिस्टल और दर्जनों चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:Bhagalpur Crime News: भागलपुर में गिरफ्तार अपराधियों के पास मिला गोलियों का भंडार, 400 कारतूस बरामद

गिरफ्तार तस्कर पर हत्या के कई मामला दर्ज: दरअसल,पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि कई हत्याकांड का फरार कुख्यात अपराधी बटोहिया रामदिरी आया हुआ है. वह प्रिंस कुमार हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. इसी सूचना के आधार पर मटिहानी थाना की पुलिस ने रामदीरी में छापेमारी की. इस दौरान अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की है. साथ ही मामले में भी चुप्पी बनाकर रखी है.

यह भी पढ़ेंःभागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, पैसे लेकर हत्या जैसी घटनाओं को देते थे अंजाम

घर से मिला पुलिस को हथियारों का जखीरा: गिरफ्तारअनंत सिंह के घर पर पुलिस ने सर्च किया. जहां से करीब दर्जन से अधिक देसी कट्टा, विदेशी पिस्टल और दर्जनों चक्र जिंदा कारतूस के साथ ही अन्य हथियार बरामद किए गए. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि हथियार कहां से आए और किस घटना को अंजाम देने के लिए लाया गया था. हथियार तस्कर से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. मामले में अभी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details