बेगूसरायः लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद देशभर में चीन के उत्पादों के बहिष्कार की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला व्यवसायिक सुरक्षा वाहिनी ने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयराम दास के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया. जिसमें लोगों से चीन के सामानों के उपयोग से परहेज करने की अपील की गई.
चीन के खिलाफ आक्रोश, व्यवसायियों ने की चाइनीज सामानों के बहिष्कार की अपील
जिला व्यवसायिक सुरक्षा वाहिनी ने जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान दुकानदारों से चीन के उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की अपील की गई. साथ ही लोगों से भी चीन के सामानों के उपयोग से परहेज करने को कहा गया.
लोगों को किया गया जागरूक
स्वर्ण व्यवसायी और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयराम दास ने कहा कि जागरुकता अभियान के तहत दुकान-दुकान घूमकर दुकानदारों से चीनी उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की अपील गई. दुकानों पर इस संबंध में पोस्टर भी चिपकाए गए.
चीन के उत्पादों के बहिष्कार की अपील
जयराम दास ने कहा कि सीमा पर भारतीय सेना ने चीन का डटकर सामना किया है. उसे मुंहतोड़ जबाव दिया गया है. देश के अंदर हम सभी को चीन के सामानों का बहिष्कार कर उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए संकल्पित होने की जरूरत है.