बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय गोलीकांड: पुलिस ने फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की, सवाल- कहां हैं बंदूकबाज? - पुलिस ने फोटो जारी कर इनाम की घोषणी की

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने साइको किलर की तस्वीर जारी की है. उन्होंने कहा है कि दो बाइक पर सवाल चार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने इस मामले को लेकर लोगों को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है. इसको लेकर उन्होंने अपना फोन नंबर भी जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

अपराधियों की तस्वीर जारी
अपराधियों की तस्वीर जारी

By

Published : Sep 14, 2022, 11:02 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में साइको किलर (Psycho killer in Begusarai) ने मंगलवार को 30 किलोमीटर तक फायरिंग कर 11 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद बेगूसराय पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) नें घटना में शामिल अपराधियों का फोटो जारी करते हुए लोगों से सूचना देने की अपील की हैं. उन्होंने सूचना देने वाले लोगों को पुलिस द्वारा ईनाम देने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय गोलीकांड में SP की बड़ी कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

एसपी ने जारी किया किलर की तस्वीर: घटना के बाद से साइको किलर को पकड़ने और किलर की सूचना देने के लिए बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने अपना फोन नंबर 9431800011 जारी करते हुए कहा है कि, जो भी जानकारी हो इसकी सूचना दें. सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में अब तक हुई जांच के बाद सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं पांच संदिग्ध लोगों में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि 30 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अभी तक उनका सुराग नहीं लगा पा रही है.

कहां है बेगूसराय के बंदूकबाज? : इधर, बेगूसराय गोलीकांड मामले की जांच के लिए चार टीम बनाई गई है. बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बुधवार को अब तक की गई जांच का हवाला देते हुए बताया कि अब तक हुई जांच में इस बात के साफ संकेत है कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक बाइक पर सवार दो लोग नहीं बल्कि दो बाइक पर चार लोग सवार थे.

''पूरे मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं, जो सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी से मिले फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है. फुटेज से कई तस्वीर निकाली गई हैं, जिन्हे आसपास के जिलों में भी पहचान के लिए भेजा गया है. वारदात को अंजाम देने वाले सभी युवा प्रतीत हो रहे हैं. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है तथा जिला के बॉर्डर को भी सील कर जांच की जा रही है.''- योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय

पांच लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ: इधर, घटना के दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम के भी स्थानों की जांच की गई जिसमे लापरवाही पाई गई. कर्तव्यहीनता के आरोप में गश्त टीम के प्रमुखों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और हाल के दिनों में जेल से छूटे लोगों की भी जांच की जा रही है.

बेगूसराय गोलीकांड पर क्या बोले नीतीश? : वहीं, इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विरोधियों पर करारा हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने बेगूसराय की घटना को साजिश बताया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में किसी ने साजिश की (CM Nitish Kumar on Begusarai Firing Incident) है. बेगूसराय में किसी ने जानबूझकर यह किया है. अतिपिछड़ों को निशाना बनाया गया है. अधिकारियों को साफ कर दिया गया है कोई नहीं बचना चाहिए. अधिकारी ऐसी घटना पर नजर रखें.

क्या है बेगूसराय गोलीकांड? :बिहार के बेगूसराय की सड़कों पर मंगलवार शाम एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों से निकलते हुए 30 किलोमीटर तक बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते 11 लोगों को गोली मारी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई. बेगूसराय के फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्र के ये इलाके हैं. गोलीबारी की यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई. दूसरी घटना फुलवरिया में हुई, जहां हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. यह पहली घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 की है.

बेगूसराय गोलीकांड में 7 सस्पेंड, 5 से पूछताछ : इस बीच, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में कई टीमें रेड कर रही हैं. वहीं, बेगूसराय गोलीकांड मामले में बड़ी पहल की गयी है. BSAP की 3 कंपनी, STF की 1 यूनिट को तैनात किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इनकी तैनाती की है. दूसरी तरफ, इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने मोबाइल टीम के 7 प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय गोलीकांड पर बोले CM नीतीश- 'लगता है कोई साजिश हुई है'

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में साइको किलर ने 11 लोगों को मारी गोली, 30 KM तक करते रहे फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details