बेगूसराय: जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को साइकिलचोरी के आरोप में आक्रोशित लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
बेगूसराय: साइकिल चोरी के आरोप में आक्रोशित लोगों ने की युवक की पिटाई - bihar news
जिले के नगर थाना क्षेत्र में लोगों ने साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की जमरकर पिटाई कर दी है. हालांकि नगर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कहा कि उसने चोरी नहीं की है. फिलहाल मामले को दर्ज कर उसकी छानबीन की जा रही है
ये भी पढ़ें :दानापुर के बैंक कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी, पुलिस जांच में जुटी
युवक पर साइकिल चुरा कर बेचने का है आरोप
घटना नगर थाना क्षेत्र के मुगेरीगंज की है जहां उपेंद्र चौधरी की साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घर में रखी साइकिल को चुराकर उक्त चोर ने किसी के हाथों बेच दिया है. इसी मामले में आस-पास के लोगों ने आरोपी चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. आरोपी की पहचान मुंगेरीगंज निवासी पुरुषोत्तम कुमार के रूप में की गई है. पुलिस के मौके पर आने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आरोपी ने बताया कि उसने साइकिल नहीं चुराई
नगर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कहा कि उसने चोरी नहीं की है. अबतक आरोपी के खिलाफ कोई सबूत भी नहीं मिले हैं. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और उसकी जांच कर रही है.