बेगूसराय: कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघ के राष्ट्रव्यापी बंद को राजद, जाप और वामपंथी सहित अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त हुआ. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय के सामने चक्का जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के विरोध में नारेबाजी भी की.
चक्काजाम में फंसी एंबुलेंस
इस दौरान बंद समर्थकों ने कई आपाताकालीन सेवाओं को भी बाधित किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस और दूध वाहनों को रोका. हालांकि प्रदर्शन कुछ देर तक ही होने के कारण स्थानीय राहगीरों को परेशानी होते नहीं दिखी.