बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बंद समर्थकों के चक्का जाम में फंसी एंबुलेंस, रास्ते से नहीं हटे प्रदर्शनकारी

बेगूसराय में किसानों की मांगों के समर्थन में राजद और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद किया. इस दौरान बंद समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी भी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच में एंबुलेंस भी फंस गई.

चक्का जाम
चक्का जाम

By

Published : Dec 8, 2020, 7:17 PM IST

बेगूसराय: कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघ के राष्ट्रव्यापी बंद को राजद, जाप और वामपंथी सहित अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त हुआ. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय के सामने चक्का जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के विरोध में नारेबाजी भी की.

रास्ते से नहीं हटे प्रदर्शनकारी

चक्काजाम में फंसी एंबुलेंस
इस दौरान बंद समर्थकों ने कई आपाताकालीन सेवाओं को भी बाधित किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस और दूध वाहनों को रोका. हालांकि प्रदर्शन कुछ देर तक ही होने के कारण स्थानीय राहगीरों को परेशानी होते नहीं दिखी.

'किसानों पर भारत सरकार जो अत्याचार कर रही है उसके विरोध में तमाम विरोधी दल और तमाम यूनियन के लोगों ने आज भारत बंद किया है'- राजवंशी महतो, विधायक, चेरियाबरियारपुर

बंद समर्थकों के चक्का जाम में फंसी एंबुलेंस

काले कानून को लेना होगा वापस
जाप के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.एस कुमार ने कहा कि मोदी सरकार को हमारी मांगों को स्वीकार करना होगा. उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है, इसलिए किसानों की हर मांगों को सरकार को मानना ही होगा और इस काले कानून को वापस लेना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details