बेगूसराय: सड़क दुर्घटना में एक एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. जिसको लेकर जिले के 108 और 102 एम्बुलेंस चालकों ने सम्मान में सदर अस्पताल से शव यात्रा निकाली. यात्रा के दौरान मोहम्मद जहांगीर अमर रहे...अमर रहे के नारे लगे.
बेगूसराय: सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौत, निकाली गई शव यात्रा
जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक एंबुलेंस चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी . जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मुआवजे का मांग की है.
अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
शव यात्रा काली स्थान हेमरा होते हुए मृतक के घर सैदपुर तक निकाली गई. इस यात्रा के दौरान 10 एंबुलेंस सायरन बजाते हुए शव के साथ चलती रही. बता दें कि शुक्रवार की रात एम्बुलेंस चालक जहांगीर को शहर के कपस्या चौक के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिसकी इलाज के दौरान एंबुलेंस चालक की मौत हो गई.
'हमारे सहकर्मी चालक मोहम्मद जहांगीर की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसको लेकर हम सभी एम्बुलेंस कर्मियों की तरफ से सदर अस्पताल से मृतक के घर तक शव यात्रा निकाली गई. सरकार से मांग है कि मृतक एम्बुलेंस चालक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए.-रामानंद कुमार, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष