बेगूसरायः देश के महत्वपूर्ण सीटों में से एक बेगूसराय में थोड़ी देर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य शुरू हो गया. इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. खुद बेगूसराय के जिलाधिकारी राहुल कुमार चप्पे-चप्पे पर नजर रख हुए हैं.
जिले में आज के मतगणना में जहां पुलिस के 72 अधिकारी लगाए गए हैं. वहीं 155 कर्मियों के भी मतगणना कार्य में लगाए जाने की सूचना है. जिलाधिकारी हर जगह अपनी नजर बनाए हुए हैं. वे खुद जगह-जगह घूमकर व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ताकि निष्पक्ष मतगणना को भलीभांति अंजाम दिया जा सके.