बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी, 13 हजार 196 मतदान कर्मी ड्यूटी में रहेंगे तैनात - बेगूसराय में बनाए गए हैं 2985 मतदान केंद्र

बेगूसराय जिले के कारगिल विजय भवन में जिला प्रशासन के तरफ से प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 13,196 कर्मियों को लगाया गया है.

तीसरे चरण की चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी.
तीसरे चरण की चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी.

By

Published : Nov 2, 2020, 12:20 PM IST

बेगूसराय:जिले में तीन नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बेगूसराय के 20,23,789 मतदाताओं के लिए 2985 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 13,196 कर्मियों को लगाया गया है. सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच चुनाव संपन्न कराने का दावा जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है. वहीं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है तथा यहां पुलिस मुख्यालय द्वारा एक पुलिस उपाधीक्षक को नियुक्त किया गया है, जिसके नेतृत्व में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.


कारगिल विजय भवन में आयोजित की गई थी प्रेस वार्ता
रविवार की देर शाम कारगिल विजय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा यह जानकारी दी. इस मौके पर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मतदान का यह अंतिम 48 घंटा अति महत्वपूर्ण है. मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में प्रभावित करने से संबंधित एसडीओ डीएसपी एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर चुनाव प्रचार करने आए बाहरी व्यक्तियों को शाम 6 बजे के बाद जिला छोड़ देने का निर्देश दिया गया.

देखें रिपोर्ट.
''7682 सेवा मतदाताओं तथा 1094 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का पोस्टल बैलट से मतदान कराया गया. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए 326 व्हीलचेयर एवं 335 ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है, जो चुनाव के दिन मतदाताओं को घर से लाने का काम करेगा''-अरविंद कुमार वर्मा, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details