नालंदा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार शराब माफिया और शराबी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार (Drunkard Arrested In Begusarai) किया है. जिले के लाखो थाना पुलिस ने बाजीतपुर बांध किनारे शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने लिए पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा, पढ़ें कैसे
नशे की हालत में शराबी गिरफ्तार: पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार शराब को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. शराबी नशे की हालत में सदर अस्पताल में भी पुलिस को चुनौती देता रहा. गिरफ्तार शराबी की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा चिल्हाय गांव निवासी शिव कुमार सिंह के रूप में की गई है. शिव कुमार सिंह शराब के नशे में इस कदर धुत था कि वह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा था. शराबी कभी तेजस्वी, लालू यादव और राबड़ी की सरकार बनने के गम में पीने की बात कहता था, तो कभी सरकार बनने की खुशी में शौक से पीने की बात कह कर रोने लगता था.
शराबी ने पुलिस को दिया खुली चुनौती: बताया जाता है कि लाखो थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजीतपुर बांध किनारे शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में लाया. यहां भी शराबी लगातार हंगामा करता रहा. शराबी पुलिस को लगातार चुनौती देता रहा कि कोई प्रशासन उसे कुछ नहीं कर सकता है. फिलहाल पुलिस शराबी की जांच करा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-सरकार बदलते ही बदले सुर..RJD के मंत्री बोले.. सिर्फ बिहार से नहीं पूरे विश्व से शराब खत्म करना है