बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 2500 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार - बेगूसराय शराब बरामद

बेगूसराय में पुलिस ने 2500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. प्रशिक्षु डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

alcohal seized in begusarai
alcohal seized in begusarai

By

Published : Apr 17, 2021, 12:55 PM IST

बेगूसराय:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 2500 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बोलेरो और एक टाटा मैजिक वाहन को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी के कागजात के आधार पर शराब तस्कर रौबिन यादव को भी गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में पुलिस के कुछ जवान भी संदेह के घेरे में आ रहे हैं. जिन पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार में शराबबंदी का मजाक, भूसा लदे वाहन से शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार


भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
बता दें कि बलिया थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी बलिया के बहियार में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर रखी गई है. जिसे अन्य तस्करों के हाथ बेचा जाएगा. इसी सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में उक्त स्थल पर छापेमारी की गई जिससे पुलिस को यह सफलता हाथ लगी.

ये भी पढ़ें:सारण: वाहन चेकिंग के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए चार नामजद और अन्य तस्करों पर मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details