बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए AISF चलाएगा सदस्यता अभियान - बेगूसराय में एआईएसएफ सदस्यता अभियान

बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर एआईएसएफ सदस्यता अभियान चलाएगा. सोशल मीडिया पर इस सवाल को लगातार ट्रेंड किया जा रहा है.

begusarai
AISF चलाएगा सदस्यता अभियान

By

Published : Sep 21, 2020, 7:16 PM IST

बेगूसराय: जिले में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है. सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से लगातार यह मांग काफी दिनों से की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को एआईएसएफ के छात्रों ने श्री कृष्ण महिला विद्यालय में बैठक कर मंगलवार से इसके लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड
छात्रों का कहना है कि यह आवाज सबसे पहले एआईएसएफ ने ही उठाई थी. बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की लड़ाई की शुरुआत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने सबसे पहले किया. वर्तमान समय में टि्वटर, फेसबुक और विभिन्न तरह के सोशल मीडिया और मीडिया पर इस सवाल को लगातार ट्रेंड किया जा रहा है.

संगठन का सदस्यता अभियान
एआईएसएफ मंगलवार से इस सवाल पर पूरे जिले में संगठन का सदस्यता अभियान चलाएगा. श्री कृष्ण महिला कॉलेज में आयोजित एक विशेष बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने इसकी जानकारी दी.

छात्रों का आर्थिक दोहन
अमीन हमजा ने कहा कि जब से छात्र संघ का चुनाव हुआ है और सत्ताधारी छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय पैनल पर जीत हासिल किया है. तब से विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का आर्थिक दोहन शोषण कर रहे हैं.

छात्रों के भावनाओं के साथ खिलवाड़
छात्र संघ चुनाव से पहले पीजी नामांकन में 1100 रुपये के आसपास, स्नातक नामांकन में 700 से 800 रुपये लगते थे. लेकिन जीते हुए विश्वविद्यालय पैनल के प्रतिनिधियों से मिली-भगत कर इन तमाम वर्गों में नामांकन और फॉर्म भरने में दोगुने फीस वसूल कर छात्रों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है.

आंदोलन करने की नौटंकी
संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह और महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सह संगठन की छात्रा जिला संयोजिका अप्सरा कुमारी ने कहा कि सांसद उनका, मंत्री उनका, राज्य में सरकार उनकी, केंद्र में सरकार उनकी रहते हुए सरकारी छात्र संगठन के सरकार से बातचीत कर विभिन्न सवालों का हल करने के बजाय आंदोलन करने की नौटंकी करते हैं. इन लोगों को छात्र हितों से कोई मतलब नहीं है. यह लोग छात्र हित के नाम पर सिर्फ अपनी खानापूर्ति करते हैं. इसलिए जिले के छात्रों से अपील है कि ऐसे छात्र संगठनों से दूरी बनाए रखें.

सदस्यता अभियान की शुरुआत
अप्सरा कुमारी ने घोषणा किया कि मंगलवार से बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना, बंद पड़े विस्तार केंद्र में विश्वविद्यालय संबंधी कामकाज की शुरुआत करने, श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई, श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में स्नातक कॉमर्स की पढ़ाई और हर जगह जमे हुए पानी और कचरे की साफ-सफाई के सवाल पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी.

मुफ्त में शिक्षा देने की घोषणा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सह संयोजिका सोनी कुमारी ने कहा कि वर्ष 2014 में सरकार ने केजी से पीजी तक छात्राओं और एससी-एसटी के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देने की घोषणा की. लेकिन उस घोषणा के बिल्कुल विपरीत सभी महाविद्यालय छात्राओं से धड़ल्ले से फीस के अलावा दोगुना पैसे वसूल रहा है. इसके खिलाफ मंगलवार से हमारी लड़ाई शुरू होने वाली है.

कई लोग रहे मौजूद
श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी कर रही थीं. इस मौके पर कोषाध्यक्ष लवली कुमारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आकांक्षा भारद्वाज, शांभवी,अन्नू कुमारी इत्यादि छात्र नेत्री उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details