बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेघड़ा अंचलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर AISF तेघड़ा अंचल परिषद ने दिया धरना

एआईएसएफ तेघड़ा परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. यह धरना अंचलाधिकारी एवं उनके कर्मचारियों द्वारा छात्रों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज करने के विरोध में था. पढ़ें रिपोर्ट.

धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन

By

Published : May 21, 2021, 12:11 PM IST

बेगूसराय: जिले में बृहस्पतिवार को एआईएसएफ तेघड़ा परिषद के द्वारा तेघड़ा अंचलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य अतहर इमाम कक्कू की अध्यक्षता में धरना दिया गया. यह धरना आवास पर ही दिया गया.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: मरीजों की संख्या में आयी कमी लेकिन ब्लैक और व्हाइट फंगस ने बढायी चिंता

किया गया लाठीचार्ज
धरना को संंबोधित करते हुए एआईएसएफ तेघड़ा अंचल सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी ने कहा कि विगत 12 तारीख को मधुरापुर के छात्र कोरोना वैक्सीन लेने के लिए शोकहारा जा रहे थे. उसी दौरान मिरचैया चौक बरौनी में तेघड़ा अंचलाधिकारी एवं उनके कर्मचारियों द्वारा छात्रों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया गया. जिससे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

सीओ को बर्खास्त करने की मांग
इस घटना में जिम्मेवार एक सिविल पदाधिकारी द्वारा जिस तरह से इंसानियत को ताड़-ताड़ करने वाली घटना की गई, उससे यह साबित होता है कि वह पदाधिकारी मांसिक रूप से दिवालियापन के शिकार हैं. ऐसे में तेघड़ा अंचलाधिकारी को बर्खास्त किया जाए. अन्यथा एआईएसएफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. धरना में छात्र नेता मोहम्मद तौशीफ रजा, चंदन कुमार, मोहम्मद विक्की, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद अतहर, विशाल कुमार, मोहम्मद कुर्बान, अभिनव कुमार, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सद्दाम आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- बिहार में Black Fungus के बाद अब 'White Fungus' ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details