बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: AISF छात्रों का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन - student protest

बेगूसराय में एआईएसफ छात्र संगठन ने जिला कार्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. एआईएसफ छात्र संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया.

एआईएसफ
एआईएसफ

By

Published : May 31, 2020, 7:57 AM IST

Updated : May 31, 2020, 2:08 PM IST

बेगूसराय: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. जिले के पटेल चौक स्थित एआईएसफ कार्यलय में एआईएसफ के जिला मंत्री किशोर कुमार के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों ने प्रदर्शन किया. एआईएसफ छात्र संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया.

एआईएसफ के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा कि बिहार स्तरीय तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार धांधली हो रही है. परीक्षा आयोजन के बाद सरकार मनमानी तरीके से एसटीईटी परीक्षा को रद्द कर शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर रही है. इसके खिलाफ राज्य भर के बेरोजगार युवाओं और छात्रों को एकत्रित होकर सरकार के इस रवैया के खिलाफ आर पार की लड़ाई को अख्तियार करना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

कई मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन

छात्रों का कहना है कि प्रदेश में अपराधी लगातार हत्याएं कर रहे हैं. जिले में पुलिस कांस्टेबल की हत्या अपराधियों के बढ़ते मनोबल को बता रहा है. साथ ही कानून-व्यवस्था की पोल खोल रहा है. एआईएसफ मांग करता है कि जिले के बढ़ते अपराध पर अविलंब रोक लगाई जाए. एसटीईटी, दरोगा, कॉन्स्टेबल परीक्षा सहित सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच होनी चाहिए, एसटीईटी परीक्षा के रद्द करने का फैसला वापस लिया जाए. सभी लंबित परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाए. राज्य में ही रोजगार ढूंढ रहे प्रवासी मजदूरों रोजगार मिले.

Last Updated : May 31, 2020, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details