बेगूसराय:कानपुर शेल्टर होम की घटना के विरोध में एआईएसएफ के छात्राओं ने प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कहा कि सरकार महिला और छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा में नाकाम साबित हो रही है. कानपुर शेल्टर होम की घटना से नाराज महिला कॉलेज के एआईएसएफ की छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. इस दौरान छात्राओं ने देश की महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी की मांग की.
कानपुर शेल्टर होम मामले में मंत्रियों को बचाने का काम कर रही है योगी सरकार- AISF
बेगूसराय में एआईएसएफ के छात्राओं ने कानपुर सेंटर होम में महिला उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी दे. साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की.
उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग
उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंटर होम में महिला उत्पीड़न, कोरोना का प्रकोप और एड्स जैसी बीमारी के सामने आने के बाद देशभर के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बेगूसराय में इस घटना को लेकर एआईएसएफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. अब इस प्रदर्शन में एएआईएसएफ की महिला विंग भी आगे आकर अब इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन में जुट गई है. इस दौरान महिला कॉलेज के छात्रों ने इस घटना को निंदनीय करार दिया और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
घटना में मंत्रियों का है हाथ
वहीं, इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि इस घटना में मंत्रियों का हाथ है इसलिए सरकार इस घटना की जांच कराने से बच रही है. संगठन का कहना है कि देश मे शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान की स्थिति बहुत ही खराब है. इस मामले में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि कानपुर सेंटर होम का मामला देश भर में गहराता जा रहा है. वहीं, मामले में सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है. जिस पर विभिन्न संगठन उंगली उठा रहे हैं.