बेगूसराय: पैसे उगाही के लिए छात्रों को प्रमोट और फेल करने का आरोप लगाते हुए एआईएसएफ ने जीडी कॉलेज में आक्रोश मार्च निकाला. बता दें कि गुरूवार को मिथिला यूनिवर्सिटी पर एआईएसएफ ने परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए जीडी कॉलेज में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
बेगूसराय: एआईएसएफ ने जीडी कॉलेज में किया प्रदर्शन, कुलपति पर मनमानी करने का आरोप - 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को फेल
स्नातक पार्ट वन में 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को जानबूझकर फेल और अवैध तरीके से प्रमोट करने का आरोप लगाते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला गया.
![बेगूसराय: एआईएसएफ ने जीडी कॉलेज में किया प्रदर्शन, कुलपति पर मनमानी करने का आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4856201-thumbnail-3x2-begusarai.jpg)
'यूनिवर्सिटी जानबूझकर छात्रों को करती है फेल'
स्नातक पार्ट वन में 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को जानबूझकर फेल और अवैध तरीके से प्रमोट करने का आरोप लगाते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला गया. छात्रों का आरोप है कि मिथिला यूनिवर्सिटी जानबूझकर पैसे की उगाही के लिए छात्रों को प्रमोट और फेल करने का काम करती है. साथ ही छात्रों ने मिथिला यूनिवर्सिटी पर दूसरे जिलों के छात्रों के साथ दोहरी नीति अपनाने की भी बात कही.
'निरंकुश कुलपति की होगी जवाबदेही'
गौरतलब है कि एआईएसएफ के बैनर तले दर्जनों छात्रों ने पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से झंडा और बैनर के साथ जीडी कॉलेज परिसर का भ्रमण करते हुए कॉलेज के गेट पर विशाल छात्र सभा किया. जानकारी देते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि जबसे एलएनएमयू के नए कुलपति बने हैं. तबसे हर साल बच्चों को जानबूझकर फेल और प्रमोट कर दिया जाता है. विश्वविद्यालय प्रशासन स्क्रूटनी के नाम पर छात्रों का आर्थिक और मानसिक शोषण करती है. साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर जल्द ही कुलपति लूट-खसोट वाले रवैये में बदलाव नहीं लाएंगे. तब संगठन आर-पार का रास्ता अख्तियार करेगा. जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन और निरंकुश कुलपति की होगी.