बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: AISF ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, समाहरणालय पर किया प्रदर्शन - एआईएसएफ ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बेगूसराय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एआईएसएफ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

एआईएसएफ ने किया प्रदर्शन
एआईएसएफ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 9, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST

बेगूसराय:जिले में एआईएसएफ के छात्रों ने समाहरणालय पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, लॉकडाउन अवधि के सभी विद्यालयों महाविद्यालयों को फीस माफ करने, नई शिक्षा नीति को 2020 को वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर मोर्चा खोला. छात्रों का जत्था पटेल चौक स्थित कार्यालय से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. जहां छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए.

मौके पर एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को छीनने, गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने, शिक्षा को निजी हाथों में बेचने और देश की शिक्षा व्यवस्था को आडंबर की ओर पूरी तरह से धकेलने की नीति है. वर्तमान समय में देश के अंदर समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की जरूरत है.

एआईएसएफ ने किया प्रदर्शन

सरकार से कई मांग
अमीन हमजा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोनाकाल में तमाम तरह की फीस को माफ करने की घोषणा तो की लेकिन इस घोषणा के विपरीत धड़ल्ले से बिजली बिल दर बढ़ाकर वसूला जा रहा है. साथ ही साथ जितने भी शिक्षण संस्थान हैं, उसमें मनमाने तरीके से छात्रों से फीस वसूली की जा रही है. सरकार के इसी झूठे वादे के खिलाफ आज हमारा संगठन प्रदर्शन कर रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट.

'छात्रों को ठग रही सरकार'
मौके पर परिषद के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार सभी स्कूलों में तेजी से पीजी तक छात्राओं और एससी एसटी के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की गई, पर छात्रों का आर्थिक शोषण धड़ल्ले से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसटीईटी की परीक्षा ली गई जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. उनका संगठन इस परीक्षा को होम सेंटर बनाने की मांग कर रहा है. मौके संगठन के छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तो संगठन उग्र आंदोलन करने को विवश होगा.

Last Updated : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details