बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रा हत्याकांड मामले में एआईएसएफ का कैंडल मार्च - 12 yearold girl murdered in Begusarai

वीरपुर प्रखंड में हुए छात्रा हत्याकांड को लेकर विभिन्न संगठनों और पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को एआईएसएफ द्वारा मृतका को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकला गया. इस मौके पर एआईएसएफ नेताओं ने कहा कि यदि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो राज्य भर में एआईएसएफ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Feb 22, 2021, 9:20 PM IST

बेगूसराय: वीरपुर प्रखंड में हुए छात्रा हत्याकांड को लेकर विभिन्न संगठनों और पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को एआईएसएफ द्वारा मृतका को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकला गया. कैंडल मार्च का नेतृत्व अंबेडकर कुमार और ऋषभ कुमार ने किया. उक्त कैंडल मार्च में लोग वीरपुर थानाध्यक्ष की तबादले की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन हाय-हाय और अपराधी को गिरफ्तार करो आदि नारे लगाए गए.

यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

कैंडल मार्च निकाला गया
कैंडल मार्च पार्टी कार्यालय से शुरू होकर वीरपुर बाजार होते हुए वीरपुर पंचमुखी पुल चौक पर पहुंचा. जहां लोगों ने पीड़िता की याद में मौन सभा रखा. मौन सभा की समाप्ति के बाद संबोधित करते हुए एआईएसएफ अंचल सचिव ऋषभ कुमार ने कहा कि वीरपुर थाना क्षेत्र सहित पूरे बिहार में अपराधियों का मन सातवें आसमान पर है. हर दिन डकैती, दुष्कर्म, मर्डर जैसी संगीन घटनाएं सरकार के संरक्षण में हो रही है.

यह भी पढ़ें: सुपौल: माइक्रो फाइनेंस कर्मी की गोली मार कर हत्या, 9 लाख की लूट

वीरपुर थाने के पुलिसकर्मियों का अपराधियों से सांठ-गांठ
एआईएसएफ के छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र विक्रम पोद्दार की थाने में हत्या होना और अपराधी द्वारा 12 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म और उसके बाद हत्या कर देना यह पुलिस की घोर विफलता है. उन्होंने आरोप लगाया कि वीरपुर थाने के पुलिसकर्मियों का अपराधियों से सांठ-गांठ है. वहीं, अंबेडकर कुमार ने कहा कि यदि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो राज्य भर में एआईएसएफ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details