बेगूसराय: जिले के बालिका शेल्टर होम में 2 अक्टूबर को हुइ बच्ची रेखा कुमारी की संदेहास्पद मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ऑल इंडिया यूथ फाउंडेशन और एआईएसएफ मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से सड़क पर उतर आए हैं. मामले की न्यायिक जांच को लेकर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने सिर पर काला बिल्ला लगाकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला.
जल्द हो मामले की न्यायिक जांच
बताया जाता है कि ऑल इंडिया यूथ फाउडेशन और एआईएसफ के सदस्यों ने शहर के पटेल चौक स्थित कार्यालय से शहीद स्मारक स्थल तक पैदल मार्च किया. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार जल्द इस मामले की न्यायिक जांच करे.