बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में रेल पटरी पर शव बरामद(Dead Body On railway Line In begusarai) किया गया था. जिसकी पहचान कर ली गई है. परिजनों ने युवक के हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंकने की आशंका जताई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने निर्मम तरीके से सिर काटने के बाद शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया. जहां से शव को पुलिस ने बरामद की थी. घटना साहेब कमाल थाना क्षेत्र के उमेश नगर की है.
ये भी पढ़ें-जमुई: ट्रेन की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत
शव की शिनाख्त हुई: बेगूसराय में अज्ञात वयक्ति का शव बरामदगी मामले में आज पहचान किया गया है. इस मामले मे परिजनों ने अपहरण करने के बाद हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने निर्मम तरीके से धारदार हथियार से सिर काटने के बाद रेलवे लाइन पर फेंक दिया है. मृतक युवक की पहचान खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सनौली गांव निवासी सूरज पासवान के रूप में हुई है. जिसके काफी खोजबीन करने के बाद उसके मौत की जानकारी मिली है.