बेगूसराय: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रही है. सरकार के दिशा निर्देश के बाद जिला प्रशासन मास्क का अनिवार्य रूप से पहनने के लिए न सिर्फ लोगों को जागरूक कर रही है बल्कि सड़कों पर इसकी कड़ाई से पालन करते हुए भी नजर आ रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार को बेगूसराय के ट्रैफिक चौक पर गहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी और डीएसपी राजन सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने गहन जांच अभियान चलाया.
जिले में चलाया गहन चेकिंग अभियान
ऑबेगूसराय में मंगलवार को प्रशासन के द्वारा गहन चेकिंग अभियान चलाए जाने से लोग जुर्माने से बचने के लिए गलियों की ओर भागते नजर आए. मंगलवार को इस जांच के दो घंटे में तकरीबन 300 से अधिक लोगों से जुर्माना वसूल किया गया. जांच अभियान शुरू होते ही अचानक ट्रैफिक चौक के आसपास के तमाम मास्क दुकानों पर ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ गई.