बेगूसरायः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले के दौरे पर होंगे. मुख्यमंत्री साहेबपुर कमाल प्रखंड के सादपुर गांव में आने वाले हैं. इस दौरान यहां जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत किए गए कामों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री के गांव में आगमन को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है.
'सादपुर बना चर्चा का विषय'
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. गांव में 6 एकड़ में बने तालाब का जीर्णोद्धार, साफ-सफाई, वृक्षारोपण और जल संचय का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस गांव में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत शामिल तमाम कंपोनेंट पर काम किया जा रहा है. बता दें कि जिला मुख्यालय के लगभग अंतिम छोर पर बसा सादपुर गांव इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.