बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर खास नजर

जिलाधिकारी अवकाश कुमार ने बताया कि बेगूसराय में कही से भी अप्रिय घटना होने की आउटपुट नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर पर जिले में सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Nov 9, 2019, 6:16 PM IST

बेगूसराय: अयोध्या विवाद पर शनिवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए जिले में प्रशासन चौकन्ना है. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी खुद घूम-घूमकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

बता दें कि जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. उन्हें इलाके के इनपुट कलेक्ट करने की जवाबदेही दी गई है. इसके अलावा सरकारी स्कूलों को 11 नवंबर तक बंद कर दिया गया है, जबकि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी साइबर सेल का गठन किया गया है.

डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

पुलिस बल की गई तैनाती
जिलाधिकारी अवकाश कुमार ने बताया कि बेगूसराय में कही से भी अप्रिय घटना होने की आउटपुट नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर पर जिले में सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही थाने में रिर्जव पुलिस बल भी रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है.

सोशल मीडिया पर है खास नजर
जिलाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. इसके लिए एक साइबर सेल टीम का गठन भी किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details