बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अधिवक्ता विचार मंच ने CAA के खिलाफ निकाला शांति मार्च - peace march

इस दौरान अधिवक्ताओं ने इस कानून की खामियों को बताया और कहा कि देश में भुखमरी, बेरोजगारी और दूसरी अनेकों समस्याएं हैं. ऐसे में दूसरे देशों के लोगों को यहां बुलाकर सरकार क्या स्थिती उत्पन्न करना चाहती है.

बेगूसराय
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 30, 2020, 10:20 AM IST

बेगूसराय:जिले में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को अधिवक्ता विचार मंच ने भी विरोध करते हुए शांति मार्च निकालकर और इस कानून को काला कानून करार दिया. मार्च के दौरान अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जमकर कोसा और कहा कि सरकार आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहती है. साथ ही सरकार पर अधिवक्ताओं की समस्या सहित 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

अधिवक्ता विचार मंच ने निकाला शांति मार्च
लगातार विरोध प्रदर्शन जारी
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने शामिल होकर बैनर और पोस्टर के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान पूरे शांति तरीके से अधिवक्ता विचार मंच ने इस कानून का विरोध किया. बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से दोनों सदनों में एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को पास कराकर लागू कराए जाने के विरोध में जिले में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है.
पेश है रिपोर्ट

'संविधान की मूल प्रस्तावना को तोड़ने का काम'
इस दौरान अधिवक्ताओं ने इस कानून की खामियों को बताया और कहा कि देश में भुखमरी, बेरोजगारी और दूसरी अनेकों समस्याएं हैं. ऐसे में दूसरे देशों के लोगों को यहां बुलाकर सरकार क्या स्थिती उत्पन्न करना चाहती है. प्रतिरोध मार्च में शामिल हजारों लोग एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल ने देश के संविधान की मूल प्रस्तावना को तोड़ने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details