बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिर्फ प्रेम प्रसंग नहीं, भूमि विवाद में भी होता है 'छपाक' - भूमि विवाद में एसिड अटैक

एसिड अटैक से जुड़े ज्यादातर मामले प्रेम-प्रसंग से जुड़े होते हैं. वहीं, बेगूसराय में एसिड अटैक के दो मामलों में प्रेम प्रसंग के साथ भूमि विवाद का मामला भी सामने आया है.

begusarai
begusarai

By

Published : Jan 19, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 1:57 PM IST

बेगूसरायः दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक इन दिनों सुर्खियों में है. पूरे देश में एसिड अटैक से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें ज्यादातर मामले प्रेम-प्रसंग से जुड़े होते हैं. वहीं बेगूसराय में प्रेम प्रसंग के साथ भूमि विवाद में भी अपराधी ऐसी जघन्य घटना को अंजाम दे रहे हैं.

एसिड अटैक के दो मामले
मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि हाल के सालों में 2 मामले मेरे संज्ञान में आए हैं. एक मामला 2014 का है. जो तेघड़ा थाना इलाके का है. जिसमें प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर युवक ने युवती के ऊपर एसिड अटैक कर दिया था.

बेगूसराय में एसिड अटैक के मामले

भूमि विवाद में एसिड अटैक
डीएसपी ने बताया कि वहीं दूसरा मामला खोदावंदपुर थाना इलाके का है. जो साल 2018 में घटित हुई. इसमें भूमि विवाद में एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग हो या भूमि विवाद का मामला एसिड अटैक जैसे घृणित और अशोभनीय कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है.

डीएसपी कुंदन कुमार सिंह

दोनों ही मामलों में त्वरित कार्रवाई
कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों ही मामलों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचा चुकी है. वहीं, एसिड अटैक से जुड़े मामलों में कोर्ट पीड़ितों को त्वरित न्याय देने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही प्रावधानों के अनुसार उन्हें मुआवजे की राशि भी दे दी गई है.

व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश सतीश कुमार झा

'एसिड अटैक जैसे मामले बदनुमा दाग'
वहीं, व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश सह विधिक लोक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने कहा कि सभ्य समाज के लिए एसिड अटैक जैसे मामले बदनुमा दाग हैं. जिससे पीड़िताओं को जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि न्यायालय इन मामलों में त्वरित न्याय देने की कोशिश करती है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details