बेगूसराय:पिछले साल अक्टूबर में गढ़पूरा थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी ने बुधवार को सीजीएम की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार हत्या मामले के आरोपी की जमानत की अर्जी को खारिज करते हुए जेल भेज दिया.
आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
बता दें कि 6 अक्टूबर 2020 की रात्रि में कृष्णकांत पाठक को घर से बुलाकर ले और हत्या करने का आरोप मालीपुर निवासी पंकज राय पर है. पंकज राय ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत याचिका दायर की. जिसकी सुनवाई के बाद सीजीएम ने उसे खारिज कर दिया.
बेगूसराय: हत्या के आरोपी को भेजा गया जेल - हत्या का आरोपी भेजा गया जेल
बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में हत्या के आरोपी ने सरेंडर किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
बेगूसराय
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म मामले में मुजफ्फरपुर पॉक्सो कोर्ट का फैसला, आरोपी को आजीवन कारावास
वहीं, जमानत याचिका खारिज करते हुए आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया.
Last Updated : Mar 11, 2021, 6:25 AM IST