बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: 2019 से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - अवैध मिनी गन फैक्ट्री

छौड़ाही ओपी और समस्तीपुर के हसनपुर थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में अवैध मिनी गन फैक्ट्री के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह आरोपी 2019 से ही फरार चल रहा था.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2021, 10:46 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय और समस्तीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहुरी पंचायत के बरैपुरा में 2019 में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. जिसके बाद से संचालक फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें:पटना: ज्वेलरी दुकान लूट मामले में तीन नाबालिग गिरफ्तार

हसनपुर बाजार से हुआ गिरफ्तार
छौराही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि छौड़ाही में साल 2019 में हुए मिनी गन फैक्ट्री का फरार संचालक हसनपुर बाजार में है. जिसके बाद हसनपुर थाने की पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:पटना: दुकानदार से मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

भेजा गया जेल
अभियुक्त समस्तीपुर जिले के सिघिंया थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर निवासी शिवनाथ यादव के पुत्र अभिकांत यादव है. वहीं, मंझौल न्यायालय में छौड़ाही ओपी पुलिस ने आरोपी को पेश किया. जिसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details