बेगूसराय:वीरपुर थाना क्षेत्र में 17 नवंबर को भूमि-विवाद में एक पक्ष ने महिला सहित चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं इस घटना में पड़ोसी ने तलवार से हमला कर एक व्यक्ति का सिर फाड़ दिया और तलवार से उसका हाथ काट कर अलग कर दिया.
सैकड़ों ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार
पुलिस दोषियों पर कार्यवाई करने की जगह उल्टे पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा कर दिया है. वीरपुर थाना पुलिस की ज्यादती के खिलाफ मुखिया मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार पर फर्जी मुकदमा वापस लेने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की मांग की.