बेगूसराय: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां के टॉप टेन अपराधियों में शामिल शिवशक्ति सिंह को पुलिस ने हरियाणा के छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले 8 वर्षों से फरार चल रहा था. वह बेगूसराय में अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद हरियाणा जाकर टेम्पू चलाने का काम किया करता था.
हत्या का आरोपी हरियाणा में चला रहा था टेम्पू, पुलिस ने धर दबोचा - Begusarai latest news
अपराधी पर बेगूसराय के विभिन्न थानों में कुल 11 संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें मुख्य रूप से हत्या, डकैती सहित कई अन्य मामले हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे हरियाणा के छतरपुर से गिरफ्तार किया.
11 संगीन मामले दर्ज
शिव शक्ति सिंह एक शातिर अपराधी है. उसपर बेगूसराय के विभिन्न थानों में कुल 11 संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें मुख्य रूप से हत्या, डकैती सहित कई अन्य मामले शामिल हैं. उसपर कई वारंट जारी था. पुलिस सालों से उसकी तलाश कर रही थी. यहां तक कि उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे हरियाणा के छतरपुर से गिरफ्तार किया.
पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की योजना
अपराधी वहां वेश बदलकर टेम्पू चलाने का काम किया करता था. वह वहां एक सामान्य टेम्पू चालक की जिंदगी जी कर अपना गुजर-बसर करता था. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही गई है.