बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह पर हमला मामले में 2 गिरफ्तार - बेगूसराय में आरसीपी सिंह पर हमला

बेगूसराय में राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह पर हुए हमले मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला महासचिव दीपक कुमार ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

begusarai
राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह

By

Published : Oct 29, 2020, 4:45 PM IST

बेगूसराय: बलिया के मंसूरचक में हुए राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नुक्कड़ सभा में हमला के खिलाफ जिला जदयू के युवा अध्यक्ष दीपक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में दीपक कुमार उर्फ मुन्ना महतो ने बताया कि बुधवार को राज्यसभा सांसद का बलिया के मंसूरचक गांव में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क अभियान चल रहा था.

सांसद के वाहनों को रोका
इस दौरान जाप के कार्यकर्ता के अलावे स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद के वाहन को रोका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जदयू कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर विरोधी हमलावर हो गये और उन पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. जिसमें जेडीयू के युवा जिला महासचिव दीपक कुमार का सिर फट गया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
दीपक कुमार ने बताया कि हमलावरों ने मेरे गले से सोने की चकती को भी खींच लिया और जेब से नगद 21हजार रुपये लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में आरोपी छोटी बलिया यादव टोला निवासी नीतीश यादव और धर्मवीर यादव उर्फ धनु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने यह भी बताया कि दर्ज प्राथमिकी में आठ नामजद हैं. जबकि 12 से 15 लोग अज्ञात हैं. इन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details