बेगूसराय: बलिया के मंसूरचक में हुए राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नुक्कड़ सभा में हमला के खिलाफ जिला जदयू के युवा अध्यक्ष दीपक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में दीपक कुमार उर्फ मुन्ना महतो ने बताया कि बुधवार को राज्यसभा सांसद का बलिया के मंसूरचक गांव में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क अभियान चल रहा था.
सांसद के वाहनों को रोका
इस दौरान जाप के कार्यकर्ता के अलावे स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद के वाहन को रोका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जदयू कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर विरोधी हमलावर हो गये और उन पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. जिसमें जेडीयू के युवा जिला महासचिव दीपक कुमार का सिर फट गया.