बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में ABVP कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि - Tribute to the martyred soldiers in Begusarai

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही नक्सलियों के इस कार्य की आलोचना करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ABVP workers paid tribute to martyred soldiers in Begusarai
ABVP workers paid tribute to martyred soldiers in Begusarai

By

Published : Apr 5, 2021, 10:46 PM IST

बेगूसराय:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. इन शहीद जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि दी गई. इसी कड़ी में जिले में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : जानें हमले का कौन है मास्टरमाइंड, जिसके नेतृत्व में नक्सलियों ने किया दुस्साहस

यह श्रद्धांजलि सभा विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने जीडी कॉलेज के भौतिकी दीर्घा में आयोजित किया. इस दौरान छात्रों ने सैनिकों के शौर्य की बातें की. वहीं, नक्सलियों को विकृत और अराजकतावादी मानसिकता से ग्रसित बताते हुए उसका पुरजोर विरोध किया.

नक्सलियों की निंदा
इस मौके पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार और नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिस सैनिक के बदौलत हमारी भौगोलिक एकता और अखंडता कायम रहती है. उन सैनिकों पर नक्सलियों के हमले का हम विरोध करते हैं. हम नक्सलियों के इस कार्य की निंदा करते हैं.

कठोर कार्रवाई की मांग
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने सरकार से यह मांग की कि इस प्रकार के तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. वहीं, कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज तथा नगर सह मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि आज भी भारत जैसे प्राचीन लोकतांत्रिक मूल्यों वाले देश में कुछ कम्युनिस्ट और जिहादी तत्व छिपे हुए हैं, जिनका संपूर्ण खात्मा भारतीय समाज के हित में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details