बेगूसराय:बिहार के बेगूसरायमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने(Vice Chancellor of Lalit Narayan University) ललित नारायण विवि के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया है. तेघरा में डिग्री कॉलेज समेत कई अन्य मांगो को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह का अनुमंडल कार्यालय के पास पुतला फूंका है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: शादी की खुशी में झूमा दूल्हा, डांसरों संग लगाया ठुमका
आपको बताएं किएबीवीपी तेघड़ा के कार्यकर्ताओ ने तेघड़ा नगर पंचायत ऑफिस से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह का अर्थी जुलूस निकालकर उसे अनुमंडल कार्यालय के सामने जलाया साथ ही उनके इस्तीफे और तेघड़ा में डिग्री कॉलेज की मांग की है. कार्यक्रम का नेतृत्व एबीवीपी कॉलेज अध्यक्ष शुभम कुमार ने किया है. तेघड़ा एबीवीपी नगर अध्यक्ष अंकेश कुमार ने बताया कि विश्व को पहला विश्वविद्यालय देने वाला बिहार इन दिनों अध्ययन और अध्यापन की जगह डिग्री बटोरने का केंद्र बन रहा है. वहीं मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.