बेगूसराय:नगर मंत्री आयुष कुमार के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बलिया प्रखंड में व्यापार मंडल के पास सदस्यता अभियान चलाया. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र और युवाओं के लिए राष्ट्रभक्ति का पाठशाला है.
कॉलेज खोलने की मांग
अजीत चौधरी ने कहा कि यह संगठन स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हुए ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र पर काम करने वाले छात्रों में देश प्रेम की भावना भरने वाली संगठन है. उन्होंने कहा कि बलिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग कई वर्षों से हो रही है.
डिग्री कॉलेज नहीं तो वोट नहीं
बिहार के मुख्यमंत्री ने विगत वर्ष बलिया में डिग्री कॉलेज खोलने घोषणा की थी. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा बन के रह गई. अभी तक बलिया में डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया है. इस विधानसभा चुनाव में बलिया में डिग्री कॉलेज मुख्य मुद्दा बनेगा. डिग्री कॉलेज नहीं तो वोट नहीं के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि का विरोध किया जाएगा.
बिहार की शिक्षा व्यवस्था बर्बाद
अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. छात्र विरोधी सरकार को इस चुनाव में सबक सिखाया जाएगा. इस मौके पर जी.डी कॉलेज उपाध्यक्ष सह बलिया के नगर मंत्री आयुष कुमार ने कहा कि बलिया प्रखंड के साथ हमेशा से भेदभाव किया जा रहा है. चुनाव के वक्त सांसद विधायक बलिया के विकास के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव के बाद भूल जाते हैं.
बलिया प्रखंड के साथ उपेक्षा
अजीत चौधरी ने कहा कि बलिया प्रखंड के साथ उपेक्षा की जा रही है. इसे सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक तरह कोरोना महामारी की वजह से विगत 6 महीने से पढ़ाई-लिखाई बंद है. दूसरी तरफ बिना पढ़ाई किए हुए परीक्षा लिया जा रहा है.
कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी नीतीश चौरसिया ने कहा पूरे बलिया प्रखंड में 2000 छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाया जाएगा. आज 150 छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया गया. इस बार सदस्यता अभियान ऑनलाइन निशुल्क किया जा रहा है. इस मौके पर कुमार सोनू, कुमार गोलू, कुमार घनश्याम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.