बेगूसराय: अनलॉक 1 शुरू होने के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियों का आगाज भी हो चुका है. इसी क्रम में जिले के लोहियानगर में भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश के सद्बुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया. मौके पर छात्रों ने मंत्र के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
ABVP ने CM नीतीश कुमार की सद्बुद्धि के लिए किया हवन, कई घंटों तक हुई नारेबाजी - बिहार समाचार
छात्र नेता राजेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते सीएम नीतीश की सद्बुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया गया था. एसटीईटी परीक्षा को सरकार ने पूरे तामझाम के साथ संपन्न करवाया था. बावजूद परीक्षा को रद्द किया गया.
'छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार'
मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए छात्र नेता राजेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते सीएम नीतीश के सद्बुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया गया था. कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में शैक्षणिक अराजकता है. सीएम नीतीश छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सरकार ने एसटीईटी परीक्षा को रद्द कर दिया है. लेकिन कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया.
पूरे जिले में 50 स्थानों पर यज्ञ का आयोजन
छात्र नेता ने बताया कि एसटीईटी परीक्षा को सरकार ने पूरे तामझाम के साथ संपन्न करवाया था. छात्रों के जूता-चप्पल से लेकर बनियान तक की जांच की गई थी. कठोर परीक्षा के बाद ऐसी कौन सी नौबत आन पड़ी थी कि सरकार को यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी. परीक्षा के बाद छात्रों को नई उम्मीद थी. लेकिन अब छात्रों का मनोबल टूट चुका है. छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो गया है. इस वजह से एबीवीपी पूरे जिले में लगभग 50 जगहों पर सीएम नीतीश की सदबुद्धि के लिए हवन करा रही है.