बेगूसरायःएबीवीपी के छात्रों ने मंगलवार को जीडी कॉलेज में एलएनएमयू विश्वविद्यालय केवीसी सुरेंद्र प्रताप सिंह(LNMU VC Surendra Pratap Singh) का पुतला फूंका (ABVP burned effigy of LNMU VC) . इस दौरान छात्रों ने रुपये देकर राजभवन से बेस्ट वीसी का अवार्ड लेने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें:विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली
बिहार के विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह पर राजभवन से बेस्ट वीसी का अवार्ड खरीदने का भी आरोप लगा है. छात्रों ने वीसी से अवार्ड वापस लेने की मांग की है .
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जीडी कॉलेज में विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला दहन करते हुए कुलपति से इस्तीफा देने की माग की. वहीं, एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में गिरावट के निम्नतम स्तर पर है.