बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: ABVP ने एलएनएमयू के कुलपति का पुतला फूंका, अवार्ड वापस लेने की मांग - एबीवीपी का बेगूसराय में प्रदर्शन

विश्वविद्यालयों में हो रहे वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार से नाराज एबीवीपी ने कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह का पुतला दहन किया. इसे लेकर एबीवीपी का बेगूसराय में प्रदर्शन हुआ (ABVP protest in begusarai) . जहां वीसी की अर्थी निकाली गई.

एलएनएमयू के कुलपति का पुतला फूंका
एलएनएमयू के कुलपति का पुतला फूंका

By

Published : Nov 30, 2021, 7:20 PM IST

बेगूसरायःएबीवीपी के छात्रों ने मंगलवार को जीडी कॉलेज में एलएनएमयू विश्वविद्यालय केवीसी सुरेंद्र प्रताप सिंह(LNMU VC Surendra Pratap Singh) का पुतला फूंका (ABVP burned effigy of LNMU VC) . इस दौरान छात्रों ने रुपये देकर राजभवन से बेस्ट वीसी का अवार्ड लेने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली

बिहार के विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह पर राजभवन से बेस्ट वीसी का अवार्ड खरीदने का भी आरोप लगा है. छात्रों ने वीसी से अवार्ड वापस लेने की मांग की है .

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जीडी कॉलेज में विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला दहन करते हुए कुलपति से इस्तीफा देने की माग की. वहीं, एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में गिरावट के निम्नतम स्तर पर है.

एलएनएमयू के कुलपति का पुतला फूंका

ये भी पढ़ें:जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

राजभवन की आड़ में बिहार के कई विश्वविद्यालय के कुलपति अपने विश्वविद्यालय को लूट का अड्डा बनाए हुए हैं. नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिन लोगों द्वारा शिक्षा की अर्थी निकाली जा रही है, विद्यार्थी परिषद उन लोगों की अर्थी निकालने का काम कर रहा है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details