बेगूसराय:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई के द्वारा बुधवार को जीडी कॉलेज में बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश मार्च निकाला गया. सरकारी स्कूलों में हिंदू त्योहारों की छुट्टी में कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
बेगूसराय में एबीवीपी का आक्रोश मार्च: इस दौरान संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए ईद ,बकरीद ,मुहर्रम की छुट्टी को बढ़ा दिया गया. साथ ही साथ शिक्षक की ड्यूटी को बढ़ा के 9 बजे सुबह से 5 बजे शाम कर दिया गया. वहीं नवनियुक्त शिक्षक और पूर्व के वैसे शिक्षक जो अपने घर से 35-40 KM या उससे अधिक दूर हैं, वैसे शिक्षक शिक्षिका को 5 बजे शाम को घर जाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.
सरकारी स्कूल में छुट्टी कटौती के खिलाफ प्रदर्शन: इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि सरकार ने सबसे पहले हिंदू को जाति में बांट दिया. अब एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए हिंदू को उसकाने का काम कर रही है. ऐसे कार्य से आपसी सौहार्द खराब होगा.
"सरकार वोट बैंक के लिए लगातार ऐसा कर रही है. विरोध होने पर पुनः माफी मांग कर विभाग द्वारा जारी लेटर को रद्द कर देती है. सरकार जल्द से जल्द ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करे."-अजीत चौधरी,पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य
मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी:मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक सोनू कुमार और जिला संयोजक पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि सरकार जमीन पर कार्य करना छोड़ के जनता को मूल भूत सुविधाओं से वंचित करना चाहती है. आज स्कूल कॉलेज में सैकड़ों समस्या है लेकिन सरकार की नजर छुट्टी को कम करने पर है. शिक्षक को परेशान करने पर है.